कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
आचार्य श्री महाश्रमण के विद्वान् सुशिष्य मुनिश्री आनंद कुमार प्रखंड के बिशनपुर स्थित कमल कुमार भंसाली के निवास स्थान पर कर्म पर आधारित विशेष प्रवचन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री आनंद कुमार ने महामंत्रोचार के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने सत्यवादिता सझै न थांस्यूं गितिका की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने करमां रो भारो भारी रे गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।
तत्पश्चात कर्म तत्व का विवेचन करते हुए मुनिश्री आनंद कुमार ने कहा कर्मों की गति बड़ी विचित्र है कर्म न तो राजा को छोड़ता है और न ही रंक को छोड़ता है।न अमीर को छोड़ता है न गरीब को छोड़ता है।जैन दर्शन में बताया गया है जैसा हम करेंगे हमें वैसा ही फल भोगना पड़ेगा।
अच्छा कर्म करेंगे तो अच्छा फल भोगना पड़ेगा और बुरा कर्म करेंगे तो बुरा फल भोगना पड़ेगा।इस अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी उपसभा,अग्रवाल समाज,जोशी समाज,महेश्वरी समाज,संपूर्ण सकल समाज के श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।