Search
Close this search box.

किशनगंज: कोचाधामन में उन्मुखीकरण टू जीरो टीएमएल से संबंधित एकेडमिक प्रशिक्षण दिया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय कोचाधामन स्थित सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक इन्हेसार राही, कहांकसा प्रवीन और नाजिया जोही के द्वारा बारी बारी से एक दिवसीय उन्मुखीकरण टू जीरो टीएमएल से संबंधित एकेडमिक वर्ष 2024 25 से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। सुसज्जित ढंग से टीएमएल बनाने हेतु शुन्य निवेश(जीरो इन्वेस्टमेंट )पर विशेष जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने कहा कि 13 से 31 जनवरी तक तिथिवार सभी सीआरसी में टीएलएम मेला का आयोजन किया जाना है। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का बेहतर भागेदारी हो।

इस अवसर पर लेखा प्रबंधक अमित सरकार,रकीब आलम, बीपीएम मु गिलमान, प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद मांझी,नवेद अंजर, शिवनारायण विश्वास, नेहाल अहमद, आलम रब्बानी शाही, जहुर आलम, मंसूर आलम,कैसर आलम,जमील अख्तर, नादिर आलम,अवरार आलम, रिजवान जलील अहमद, शाहबाज आलम साहिल समेत बड़ी संख्या में प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज: कोचाधामन में उन्मुखीकरण टू जीरो टीएमएल से संबंधित एकेडमिक प्रशिक्षण दिया गया

× How can I help you?