Search
Close this search box.

राजस्व कर्मचारी से हुए मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,कर्मियों ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजस्व कर्मचारी से मारपीट को लेकर कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बहादुरगंज /किशनगंज

हल्का कचहरी परिसर मे हुए राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना मामले मे बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के निर्देश पर अंचल कार्यालय बहादुरगंज मे कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टा बांधकर गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई । कर्मचारियों नें बताया कि बुधवार के दिन हल्का कचहरी कार्यालय परिसर मे पूर्व से दो पक्ष के बीच जमीन मोटेशन के मामले को लेकर चल रहे विवाद में राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद के साथ एक पक्ष से जुड़े लोगों द्वारा हिंसा पर उतारू होकर गाली गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना में घायल व पीड़ित राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद द्वारा बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज कर दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।हालाकि पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद राजस्व कर्मचारी के साथ हुई उक्त घटना के विरोध मे गुरुवार को बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महासचिव नारायण शर्मा के आह्वाहन पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर बहादुरगंज मे राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा काली पट्टी बांधकर घटना पर विरोध जताते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा एवं सुरक्षा संबंधी मांग की गुहार लगाई है।

बहादुरगंज अंचल मे पदस्थापित बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ से जुड़े संतोष कुमार नें कहा कि उक्त घटना को लेकर आगामी रविवार को जिला स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारियों कि बैठक बहादुरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे रखा गया है। तदोपरान्त सभी कर्मचारियों के द्वारा जिला पदाधिकारी किशनगंज को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई जायगी।


इस दौरान मुख्य रुप से अंचलाधिकारी आशीष कुमार, कर्मचारी संतोष कुमार, हंसराज सहनी, अभिषेक कुमार, सुड्डू कुमार, भीम कुमार, कृष्ण मुरारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a comment

राजस्व कर्मचारी से हुए मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल,कर्मियों ने काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

× How can I help you?