रणविजय/पौआखाली/ किशनगंज
डीएम विशाल कुमार राज के निर्देश पर पौआखाली थाने में जब्त इक्यावन सौ अड़तालिस लीटर अंग्रेजी शराब का आज प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी अद्वितीय राय, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता एवम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया. इनसे पहले मजिस्ट्रेट और अंचलाधिकारी ठाकुरगंज की मौजूदगी में पुलिस ने मालखाना के सील बंद ताले को खोलकर अंदर रखे शराब की पेटियों को थाना परिसर के खुले स्थान में जमा किया गया ।
फिर सभी बोतलों को पेटियों से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से विनष्टीकरण किया गया. गौरतलब हो कि बीते वर्ष अगस्त माह में उत्पाद विभाग पटना स्थित मुख्यालय से शराब तस्करी की मिली गुप्त सूचना के बाद एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एनएच 327 ई पर नाकाबंदी कर पौआखाली पुलिस ने एक ट्रक में लदे बिजली ट्रांसफार्मर के अंदर छुपाकर ले जाए जा रहे लाखों रुपए कीमत की मैक डॉवल्स लग्जरी ब्रांड शराब की हजारों बोतल को बरामद करने में सफलता पायी थी.