Search
Close this search box.

शीतलहर का प्रकोप जारी जनजीवन अस्त व्यस्त, अलाव जलाने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में भीषण ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है। पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग द्वारा आगे भी ठंड और कोहरे की संभावना बतया जा रहा है। जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं हाट बाजारों में ठंड की वजह से सन्नाटा छाया हुआ है। सुबह से देर शाम तक लोग ठंड से ठिठुरते रहे। विगत दो दिनों से लगातार शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड जारी है। मंगलवार एवं बुधवार को जहां कुछ देर के लिए सूर्य की एक झलक दिखाई दी वहीं मंगलवार को दिनभर सूर्य का दर्शन नहीं हुआ।

दिनभर कोहरे के छाये रहने और पछुआ हवा के कारण कनकनी कायम रही। मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार जानकारी दी गयी थी,अभी पछुआ हवा चलने से कड़ाके की ठंड की संभावना है। सुबह में पछुआ हवा में कमी रही। लेकिन कनकनी कायम रहा। शाम होते ही ठंड काफी बढ़ गयी।मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक ठंड की स्थिति बानी रहेगी।शीतलहर के कारण लोग गर्म कपड़ों में दिन भर लिपटे रहे।


मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। इन दिनों रात में पारा काफी नीचे गिर जाता है। हालांकि मंगलवार को दिन में भी काफी कनकनी रहने से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं रहने से लोग उपलब्ध गर्म कपड़े लपेटे ठंड काटने को मजबूर रहते हैं। खासकर बस स्टैंड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक चौराहा या फिर अन्य सार्वजनिक जगहों पर रात बीताने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कड़ाके की ठंड से मजदूरों के मजदूरी पर आफत बढ़ी है,ठंड के कारण मजदूरों के मजदूरी पर आफत ला दी है। पछुआ हवा की कनकनी में चादर कंबल ओढ़े सुबह ही घर से आकर सैकड़ों मजदूर गाँव के विभिन्न चौक चौराहों पर काम की तलाश में खड़े रहते हैं। लेकिन अधिकांश मजदूरों को काम नहीं मिलने से निराश लौट जाते हैं। सड़क मुख्य बाजार में टोटो टेंपो चालकों को ठंड की वजह से सवारी नहीं मिल रही है। जिससे चालक परेशान हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी से सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।

Leave a comment

शीतलहर का प्रकोप जारी जनजीवन अस्त व्यस्त, अलाव जलाने की मांग

× How can I help you?