दिलशाद/गलगलिया किशनगंज
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी को ले जाये जा रहे चार पिकअप वैन में कुल 27 मवेशियों को जब्त किया। इसके अलावे चार चालक व तीन सह चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त मवेशियों में 15 गाय व 12 बछड़े हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार स्वयं इस कार्रवाई में शामिल थे। पुलिस पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी बंगाल ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर मवेशियों को बरामद किया गया । जब्त मवेशियों में एक की हालत नाजुक है। जिसकी देखभाल की जा रही है। भीषण ठंढ को देखते हुए मवेशी को अलाव के द्वारा ठीक करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त मवेशियों में भैंस, गाय व बाछड़ा शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी तस्कर बिहार के समस्तीपुर जिले के हैं। मुख्य सरगना फरार है। ये लोग सभी मवेशी को समस्तीपुर से लेकर बागडोगरा जा रहे थे और पॉकेट रूट से बंगाल प्रवेश करने वाले थे।