भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने नेपाली शराब किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/किशनगंज /मुरलीधर झा

एस. एस. बी. 12वीं बटालियन(एफ समवाय) की सीमा चौकी दिघलबैंक भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर 29 बोतल कुल 17.7 लीटर नेपाली शराब(लीची ब्रांड),के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए 12वीं बटालियन के उप निरीक्षक कैलाश दान ने बताया कि सीमा चौकी दिघलबैंक के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 134/1 के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति साईकिल में झोला टांगकर कुछ सामान के साथ रास्ते से नेपाल से भारत प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है और तभी इस क्रम में जवानों ने उस व्यक्ति को रोक लिया।


जांच के दौरान पता चला कि झोले में नेपाली शराब है जिसकी कुल मात्रा 17.7लीटर कुल 29बोतल थी ।
जैसे ही एसएसबी के जवान उनको रोकना चाहा वह साइकिल छोड़कर भागने लगे। फिर जवानों ने खदेर कर उनको हिरासत में लिया।पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम पाई लाल राजवंशी(उम्र 42वर्ष),ग्राम-लहसुना,जिला- झापा(नेपाल)बताया।
उक्त अभियुक्त को दिघलबैंक थाने को सुपुर्द की गयी जिसके खिलाफ दिघलबैंक थाने में केस दर्ज करते हुवे पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की गयी।


उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक कैलाश दान, आरक्षी ओम प्रकाश, कामदेव कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार व अन्य जवान उपस्थित थे।

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने नेपाली शराब किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार