चादरपोशी व फातेहा खानी के साथ उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में चादर पोशी व फातेहा खानी के साथ तीन दिवसीय उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले का शुभारंभ हुआ।

इस दौरान लोगों के बीच तवर्रुक (प्रसाद)का वितरण किया गया। उर्स की अध्यक्षता कर रहे पीर असशेख अस सैयद अबदुर रहमान अहमद अल बरजंजी अल कादरी अल हुसैनी बगदादी ने कहा कि उर्स खुशी और अकीदत का नाम इससे शरीक होना नेकी में शामिल है।उन्होंने कहा कि सात जनवरी की रात सामूहिक दुआ के साथ उर्स का समापन हो जाएगा।


उर्स का सफल संचालन में मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक‌ एवं समाज के गणमान्य लोग जुटे हुए हैं। उधर विधि व्यवस्था को लेकर धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार दल बल के साथ सक्रिय हैं।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

चादरपोशी व फातेहा खानी के साथ उर्स ए ख्वाजा गरीब नवाज का हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!