Search
Close this search box.

पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के जन्मदिन पर किया गया कंबल का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य व कई बार के सांसद व विधायक रहे सीमांचल के गांधी के नाम से प्रचलित मोहम्मद तस्लीमुद्दीन की जयंती पर राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में फारबिसगंज क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में लगभग 250 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि तस्लीमुद्दीन साहब ने कभी भी ना तो जाति देखी और ना ही धर्म, उनके लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही धर्म सर्वोपरि था वह था इंसानियत का।

ठीक उसी तरह उनके द्वारा बताई गई बातों को राजनीतिक जीवन में आत्मसात करने का प्रयास नौजवानों को करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि महरूम तस्लीमुद्दीन साहब ने सीमांचल में जिस तरीके से अमन चैन व भाईचारे के साथ सभी धर्म के लोगों को एक धागे में पिरोकर क्षेत्र के विकास के लिए अपने आप को न्योछावर कर रखा था वह काबिले तारीफ वाली बात है और सीमांचल हमेशा से अमन चैन व भाईचारे का संदेश देता रहा है और आने वाले समय में भी यह संदेश और भी मजबूती के साथ देता रहेगा।

मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि तस्लीमुद्दीन साहब राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य के तौर पर भी रह चुके हैं और उनका कार्यकाल बतौर विधायक, सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जिस तरीके का रहा है वह वर्तमान के सांसद, विधायक व राजनेताओं के लिए भी प्रेरणादायी है।

इस मौके पर बथनाहा पंचायत की सरपंच जबेरा खातून, उप मुखिया प्रतिनिधि रौनक कामत, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, पप्पू विश्वास, अरुण यादव, कुमार विश्वास, अजय मंडल, शंभू मंडल, रजिया खातून, जमुना खातून, मोहम्मद आलम सरवर आलम, मुजाहिद, कमरुद्दीन, शमशाद आलम, रोहित कुमार शुभम अग्रवाल श्याम अग्रवाल नवीन अग्रवाल विदेशी यादव, कोमल गोयल, रश्मि अग्रवाल व सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे।

Leave a comment

पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के जन्मदिन पर किया गया कंबल का वितरण

× How can I help you?