थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगा ब्लड डोनेशन कैंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में सिविल सर्जन के आदेशानुसार अस्पताल प्रागंण में लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।।

इस रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन डॉ अजय सिंह,अवर निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण,अमित शर्मा,विजय प्रकाश,अस्पताल प्रबंधक प्रणव यादव,डाँ आशुतोष कुमार ने किया।।इस अवसर पर डॉ अजय कुमार ने कहा की ये लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार ने रक्तदान के क्षेत्र में एक क्रांति ला दिया है।

आज अररिया जिले मे कोई रक्त की कमी से परेशान नही होते है। वही उद्योगपति विजय प्रकाश,अमित शर्मा ने कहा कि इस परिवार का हिस्सा बनकर खुद को गौरवांवित महसुस करता हूँ।।आज यह कैंप थैलिसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया गया है जो बहुत अधिक सराहनीय है।


लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष साह,कोषाध्यक्ष रजत रंजन,ट्रस्टी सह मीडिया प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य सभी के बीच जागरूकता लाना था कि कैसे मात्र रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। कैंसर, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी आदि से पीड़ित मरीज़ हो सकते हैं, जिन्हें रक्त की सख्त ज़रूरत हो सकती है और हमारा रक्त उनकी जान बचाने में मदद कर सकता है।आज का रक्तदान शिविर मुख्य रूप से थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए लगाया गया था ।इस अवसर पर संस्था के सदस्य रितेश राणा,राहुल यादव,संजय तालुकदार,राजा दास,करण ,सोनु पासवान,सुजीत सिंह ,बिटटू साह,विकाश सिंह,राहुल ,अतुल्य हिमांशु,नितीश कुमार,कनक कुमार आदि ने अपना अहम योगदान दिया।।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगा ब्लड डोनेशन कैंप