संवाददाता/ किशनगंज
राष्ट्रीय उच्य पथ 27 के सर्विस रोड पर अनधिकृत रूप से खड़ी ट्रकों को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया। बताते चले कि रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे वाहन मालिक अपनी ट्रकों को खड़ा रखते थे जिसे शनिवार को परिवहन विभाग के द्वारा हटवाया गया है ।
बता दे कि सर्विस रोड के किनारे सैकड़ो की संख्या में खड़ी छोटी बड़ी ट्रकों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था साथ ही जाम की समस्या बनी रहती थी ।जिसे लेकर स्थानीय लोगो के द्वारा प्रशासन से शिकायत की गई थी ।
ट्रकों को हटाए जाने के बाद स्थानीय एक व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन यदि ट्रकों को हटवा रहा है तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करना चाहिए। वही जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि शिकायत के बाद आज वाहनों को हटवाया गया है और सख्त हिदायत भी दी गई है।उन्होंने कहा कि आगे अगर यहां पर ट्रक लगाया जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा ।