70 वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में युवकों ने किशनगंज बस स्टैंड के पास किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

70 वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में युवकों ने शुक्रवार को बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया।पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।साथ ही एन एस यू आई के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कुछ देर के लिए एनएच 27 ई के एक लेन को भी अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शन कर रहे युवक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटना में छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की निंदा की ।सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन मौके पर पहुंचे और गुस्साए युवकों को शांत करवाया।


प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि 70 वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध कर रहे इम्तियाज नसर ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।ये काफी निंदनीय है।राज्य में पेपर लीक का मामला आते रहता है।जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते है। युवकों ने कहा कि पटना में जिस प्रकार से अभ्यर्थियों के साथ व्यवहार किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

70 वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में युवकों ने किशनगंज बस स्टैंड के पास किया विरोध प्रदर्शन