Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर,4 जनवरी को दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर आयोजित होने वाले उर्स में चादर भेजी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजजु को उन्होंने चादर सौंपी ।गौरतलब हो कि 813वे उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में यह चादर चढ़ाई जाएगी ।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वो हर साल दरगाह पर चादर भेजते आए है और यह चादर भेजने का 11वा साल है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 जनवरी को चादर दरगाह पर चढ़ाई जाएगी ।मालूम हो कि इस साल कई हिंदुओं संगठनों ने चादर नहीं भेजने की अपील की थी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर,4 जनवरी को दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर 

× How can I help you?