किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित पाटकोई में एक सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत से गांव में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।बच्चे की पहचान अबुजर गफ्फारी पिता मुजफ्फर हुसैन के रुप में हुई है।जिसके शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एवं कोचाधामन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही गई । मृतक की मां शाहजबीन के बयान पर कोचाधामन थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक जांचोपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक बच्चे की मां ने बताया कि भतीजी का विवाह था और उसी में सभी लोग व्यस्त थे और उनका बेटा घर में सोया हुआ था ।रात में जब उन्होंने देखा तो उनका बेटा घर में नहीं था ।जिसके बाद खोजबीन की गई लेकिन बेटा नहीं मिला। वही आज उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद किया गया।
घटना की जानकारी के बाद जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।इस घटना के बाद पूरे गांव में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।