प्रतिनिधि/किशनगंज
सीमावर्ती किशनगंज जिले में बुधवार को क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।क्रिसमस को लेकर चर्च में विशेष तैयारी की गई थी ।शहर के रूईधासा स्थित चर्च में इस मौके पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला । जहां विभिन्न धर्मों से जुड़े युवक ,युवती महिला पुरुष पहुंचे और मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किया ।इस मौके पर चर्च को आकर्षक तरीके से सजाया गया था ,प्रभु इशू से जुड़ी झांकियां सजाई गई थी ।
बताते चले कि अहले सुबह से ही चर्च में लोगो का तांता लगा रहा ।चर्च पहुंचने वाले अतिथियों को केक खिलाया गया ।चर्च के बाहर खाने पीने और खिलौने की दर्जनों दुकान सजी थी जहां लोग खरीददारी करते और व्यंजनों का लुत्फ उठाते देखे गए ।गौरतलब हो कि रूईधासा स्थित चर्च में हर साल हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
चर्च में मौजूद अधिवक्ता कार्लुस मरांडी ने बताया कि क्रिसमस को लेकर हम सभी काफी उत्साहित है और सुबह में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया उसके बाद अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।वही उन्होंने बताया कि आने वाले लोगो को कठिनाई नहीं हो इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई है।जबकि प्रभु इशू से जुड़ी रंगोली बना रही किरण हेंब्रम ने कहा कि आर्ट के जरिए वो प्रभु के संदेश को लोगो तक पहुंचना चाहती हूं और मुझे काफी खुशी है।