किशनगंज:रूईधासा वाजपेयी कॉलोनी में मनायी गई अटल बिहारी वाजपेयी 100वी जयंती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

शहर के रूईधासा स्थित वाजपेयी कॉलोनी में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनायी गई।इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री जयकिशन कुशवाहा,भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू भी मौजूद थे।जयंती उक्त कॉलोनी में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर परिसर में मनायी गई।गौरतलब हो कि यहां हर साल मुहल्ले वासी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाते है और कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें मुहल्ले वासी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।

जयंती के अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री,उपाध्यक्ष व मोहल्लेवासियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।इसके बाद मंदिर परिसर के पास तुलसी के पौधे भी लगाए गए।भाजपा जिला मंत्री जयकिशन कुशवाहा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिभा के धनी थे।उनसे लोग इतने प्रभावित हैं कि इन्ही के नाम से उक्त कॉलोनी का नाम रखा गया है।भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यो की चर्चा की।जयंती पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सह वरीय अधिवक्ता जयकिशन कुशवाहा, उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू,पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्यामल दास,हरिकिशोर साह, अमरजीत कुमार शर्मा, , उमेश ओझा, रमाकांत सिंह,दीपक झा,बिनोद मिश्रा,रोहन अंगद कुमार आदि मौजूद थे।

किशनगंज:रूईधासा वाजपेयी कॉलोनी में मनायी गई अटल बिहारी वाजपेयी 100वी जयंती