बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 11 शिक्षक कॉलोनी स्थित एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कि वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी गृह स्वामी संजय यादव के द्वारा बहादुरगंज पुलिस को दी गयी।
गृह स्वामी संजय यादव ने बताया कि तीन कमरों के बने मकान मे वह अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। इसी क्रम मे बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर के दो कमरों का कुण्डी बाहर से बंदकर एक कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखा लगभग 18 हजार रुपया नगदी सहित जेवरात एवं अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया गया।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है। जल्द ही मामले मे संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायगा।
Post Views: 286