किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग, किशनगंज के भव्य सभागार में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार की वार्षिक पत्रिका अरुणोदय का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त अपने विचार परिवार के महानुभाव भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर नंदकिशोर पोद्दार एवं अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद, सदस्या श्रीमती गुड्डी कुमारी, सदस्य सुशांत गोप , हरिश्चंद्र मिश्र , संजय सिंह, मुकेश मल्लिक, अभिजीत, राजेश, अरविन्द मण्डल, अंकित कौशिक, लक्ष्मी नारायण आदि ने अपने-अपने विचार रखे।
प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम की उपादेयता बताते हुए कहा कि यह संपूर्ण वर्ष अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। यह संपूर्ण वर्ष मातृ शक्ति प्रदान रहेगा। 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक पूरा सप्ताह सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह के चारों पुत्र अजीत सिंह जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतह सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके अटूट देशभक्ति, धर्म प्रेम की भावना को भैया बहनों के बीच उजागर करते हुए अपने सभी विद्यालयों में बाल वीर बलिदानी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। प्राचार्य ने पंडित मदन मोहन मालवीय के शिक्षा प्रेम एवं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व कुशलता, सहिष्णुता एवं सृजनशीलता की पर प्रकाश डाला। आचार्य रामबालक प्रसाद ने वाजपेई जी के व्यक्तित्व पर एक स्वरचित कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। आचार्य कैलाश कुमार ने देशभक्ति गीतों को गाकर सबको विमोहित किया।अंत में धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन करते हुए प्राचार्य ने सारगर्भित वृत्त प्रेषण किया।