Search
Close this search box.

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बुधवार को शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य तरीके से आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डी एस.पी  आदिति सिन्हा शामिल हुई । जिन्होने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों के कौशल व शारीरिक दक्षता की काफी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पुस्तकीय ज्ञान तभी सफलीभत हो सकता है जब हम अपने खेलकुद की दक्षता को भी आगे रखें। 

खेलकूद की शुरुआत आकर्षक मार्चपास्ट के द्वारा हुआ। जिसमें विधालय के विभिन्न हाऊस के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को अगली कड़ी में रिले रेस, बैलून बसंटींग रेस, पीचर ब्रेकिंग रेस, फाँग ड्रेस, रॉक रेस, औरज व टॉफी इटिंग रेस जैसे अनेको कार्यकम आयोजित किए गए।विधालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी ईचार्ज, शिक्षक गण, बच्चो एवं अभिभावकों का आभार जताया ।

गौरतलब हो कि विधालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने संपूर्ण कार्यक्रम की सम्यक रूपरेखा तैयार की थी।वही विधालय के उप-प्राचार्य आशुतोष कुमार ने भी अपने पूरे अनुभव का उपयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भमिका निभाई ।इस मौके पर विधालय की हेड मिस्ट्रेस अनामिका शाहा, रेक्टर अहितांशु कुमार सिन्हा,अरविंद मंडल,नसीम ,प्रभाष कुमार गुप्ता,मिक्की साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

× How can I help you?