सुपौल /राजीव कुमार
सुपौल जिला अंतर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में NH106 और NH 57 सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। दरअसल सड़क अतिक्रमण के कारण लग रही जाम के कारण प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार आज दूसरे दिन भी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एनएच 106 और एनएच 57 किनारे सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए घंटों अभियान चलाई गई।
जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार और एनएचएआई के अधिकारियों ने किया। मौके पर बड़ी संख्यां में पुलिस बल भी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाये जाने से अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी का आलम रहा। सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालों में इसको लेकर आक्रोश भी देखा गया।
लेकिन प्रशासन की तैयारी के आगे अतिक्रमणकारी वेवश नजर आए। मालूम हो कि सिमराही बाजार में NH 106 और NH 57 का जंक्शन होने के कारण चौराहा पर अतिक्रमण के कारण हर दिन जाम की समस्या बनती है जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा प्रशाशन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है।