Search
Close this search box.

गलगलिया पुलिस ने सब्जी लदी पिकअप से 711.9 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल से शराब की बड़ी खेप को बिहार के अन्य जिलों में तस्करी करने की थी योजना

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए गलगलिया थाना क्षेत्र के
अंतरराज्यीय बस पड़ाव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान गलगलिया थाने की अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी के नेतृत्व में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।


गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि सीमांत क्षेत्र गलगलिया होकर अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को तस्करी कर बिहार लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी एवं एएसआई छबीला हाजरे द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह 3 बजकर 30 मिनट के करीब एएसआई छबीला हाजरे, डीएपी जवानों के द्वारा अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी के नेतृत्व में बिहार बंगाल सीमांत के गलगलिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर बंगाल की ओर से आ रही सब्जी लदी एक अशोक लीलैंड पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान अशोक लीलैंड पिकअप वैन में लदी सब्जी के भीतर छुपा कर ले जाए जा रहे कुल 80 पेटियों में लगभग 711.9 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके उपरांत मौके से अशोक लीलैंड पिकअप बीआर 31 जी 9886 को जप्त करते हुए सह चालक पवन कुमार उम्र 18 वर्ष पिता रामजन्म महतो साकिन बसंतपट्टी थाना पुरनहिया जिला शिवहर को अपने हिरासत में लिया गया। वहीं विदेशी शराब की तस्करी में संलिप्त उपचालक के विरुद्ध गलगलिया थाना कांड संख्या 93/24 उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गलगलिया पुलिस ने सब्जी लदी पिकअप से 711.9 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक को किया गिरफ्तार

× How can I help you?