नशा खुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार,नकदी और मोबाइल ले कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

रेलवे स्टेशन पर नशा खुरानी गिरोह के सदस्य फिर से सक्रिय हो गए हैं।ताजा मामला रविवार का है जहां रेलवे स्टेशन पहुंचे युवक को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। बदमाश युवक से 10 हजार रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पार्किंग के निकट स्थित फुट ओवरब्रिज पर उसे बेसुध पाया गया। रेल पुलिस के जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। सलेमपुर मुरादाबाद निवासी पीड़ित इरशाद ने बताया कि वह दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बालुबाड़ी गांव स्थित ससुराल आया था। जहां से घर वापस लौटने के लिए शनिवार रात वह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा था।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का इंतजार करने के दौरान प्लेटफार्म पर एक अज्ञात युवक ने उससे दोस्ती कर ली और उसे चाय पीने के लिए दिया। चाय पीते ही इरशाद बेहोश हो गया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश ने उसे लूट लिया।पीड़ित ने बदमाशो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है

[the_ad id="71031"]

नशा खुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार,नकदी और मोबाइल ले कर फरार

error: Content is protected !!