चापाकल लगाने को लेकर आपस में भिड़े चचेरे भाई, दो लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया कुलामनी गांव में चापाकल लगाने को लेकर चचेरे भाईयों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है । मारपीट के दौरान इरशाद, बुचन और नौशाद ने लाठी डंडे से वार कर नसीमुद्दीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस दौरान जेठ को पिटता देखकर जब अरूणा उन्हें बचाने के लिए पहुंची तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। परिवार के सदस्यों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

[the_ad id="71031"]

चापाकल लगाने को लेकर आपस में भिड़े चचेरे भाई, दो लोग घायल

error: Content is protected !!