किशनगंज :तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में तेज रफ्तार बाइक ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना रविवार संध्या करीब 5 बजे का है। जहां पौआखाली थाना क्षेत्र के NH327E पर पेटभरी के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे एक राहगीर को रौंद दिया है। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया है साथ ही बाईक चालक को आंशिक चोट आई है।

इधर घटना के बाद घायल राहगीर को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया मगर स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। हायर सेंटर ले जाने के क्रम में ही घायल राहगीर ने अपना दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बासबाड़ी के रहनेवाले मो. तस्लीम के रूप में हुई है। इधर इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने घटनाग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में ले लिया है साथ ही मृतक के शव की पोस्टमार्टम करवाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और परिजनो से बातचीत की जा रही है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, कारवाई में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!