Search
Close this search box.

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

ज्योति कलश यात्रा को लेकर रविवार को बहादुरगंज स्थित हरिभाषा प्रज्ञापीठ के प्रांगण में गायत्री शक्तिपीठ के सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा के अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त गोष्ठी में शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ज्योति कलश यात्रा व रचनात्मक कार्य को लेकर स्थानीय एवं सक्रिय परिजनों के दिव्य उपस्थिति में ज्योति कलश यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया । गोष्ठी में सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी।

इसके साथ माता भगवती देवी शर्मा और गुरुदेव राम शर्मा की जन्म शताब्दी मनाई जाएगी। देश के प्रत्येक शहर और गांव में कलश रथ यात्रा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी प्रखण्ड व पंचायत में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें सभी गायत्री परिवार के सभी भाई बहन के सहयोग से जन जन तक ज्योति कलश का दिव्य दर्शन कर सकता है ।


जिला संयोजक सौरभ कुमार जिला प्रतिनिधि पूरण लाल माझी मनोज कुमार सिन्हा मदन सिन्हा प्रखंड संयोजक केदारनाथ सोनारसदानंद सिंह अकेश्वर मंडल वसुंधरा कुमारी निकिता कुमारी रत्ना कुमारी सभी सक्रिय व स्थानीय गायत्री परिजन मौजूद रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा गोष्ठी का किया गया आयोजन

× How can I help you?