छोटे छोटे बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किया प्रस्तुत
किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के रूईधासा स्थित किशनगंज क्लब में हेलो किड्स स्कूल के द्वारा रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।जहां स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छोटे छोटे बच्चो के द्वारा नृत्य संगीत,ड्रामा पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिसे देख कर अभिभावक और अतिथि ताली बजाने पर विवश हो गए।फिल्मी गानों पर बच्चों के प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
स्कूल के निदेशक मुदावीर अहसन ने बताया कि विद्यालय अपना 9 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना रहा है।उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधि आदि की शिक्षा भी मिले यह उनकी सोच है।
वार्षिकोत्सव के मौके पर अभिभावकों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी।विद्यालय की व्यवस्था को देखकर अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे ।कार्यक्रम में शिक्षिकाओ के अलावे बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे ।