Search
Close this search box.

रामकृष्ण आश्रम में वैदिक रीतिरिवाज से मनाया गया माता शारदा का जन्मदिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हवन पूजन के उपरांत प्रसाद का किया गया वितरण

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के डुमरिया में स्थित रामकृष्ण आश्रम में रविवार को पवित्र माता के नाम से प्रसिद्ध श्री राम कृष्ण परमहंस की आध्यात्मिक पत्नी माता शारदा की 172वी जयंती धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर रामकृष्ण आश्रम में जिले भर से भक्त व श्रद्धालुओं पहुंचे थे ।माता शारदा के जन्मदिन पर आश्रम में हवन ,पूजन किया गया और उन्हें मिष्ठान,फल एवं खिचड़ी का भोग लगाया गया ।माता शारदा के जन्मदिन पर भक्तों का उत्साह चरम पर था।

वही इस मौके पर भक्तों के द्वारा कीर्तन भी किया गया उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ ।बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया और माता शारदा से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा गया ।

राम कृष्ण आश्रम के अध्यक्ष आशीष घोष ने कहा पूजन के उपरांत सेवा कार्य भी युवाओं के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के द्वारा निशुल्क विद्यालय का भी संचालन किया जा रहा है और हम सभी स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे है।इस मौके पर सचिव अभिजीत अधिकारी , कोषाध्यक्ष चितरंजन शर्मा ,अनूप डे,देवदास, लख्खी रानी घोष सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

रामकृष्ण आश्रम में वैदिक रीतिरिवाज से मनाया गया माता शारदा का जन्मदिन

× How can I help you?