किशनगंज:तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

किशनगंज में रफ्तार का कहर देखने को मिला है।मालूम हो कि
शहर से सटे बारोडीहा के समीप तेजरफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।

एन एच 27 पर हुई टक्कर के बाद कार मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता से सिक्किम जा रहे वाहन सवार पर्यटकों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

कमरसाल निवासी घायल ऐजाज आलम ने बताया कि शनिवार सुबह वे अपनी बेटी इरत जहां और बेटे अयान आलम को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेजरफ्तार आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी।घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

किशनगंज:तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल