Search
Close this search box.

विद्यालय की छात्र छात्राओं को गणित मेला का करवाया गया भ्रमण,छात्र दिखे उत्साहित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के विद्या मंदिर विद्यालय में रामानुजन जयंती के मौके पर गणित मेला का आयोजन किया गया ।जहा विद्यालय के बच्चों द्वारा गणित विषय पर एक से बढ़ कर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया था।उसी क्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता शिक्षिका कुमारी गुड्डी बेलवा काशीपुर किशनगंज बिहार के द्वारा छात्र-छात्राओं को गणित मेला में भ्रमण करवाया गया जिससे कि बच्चे प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में अपने ज्ञान की वृद्धि कर सके।

सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के गणित मेला में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर बेलवा काशीपुर के बच्चों के द्वारा गणित प्रोजेक्ट से संबंधित तरह-तरह के सवाल किए गए एवं जानकारी भी ली गई। इस तरह के भ्रमण से बच्चे शिक्षा एवं संस्कृति तथा ज्ञान में भी वृद्धि करते हैं तथा टीमवर्क में काम करने की क्षमता का विकास करते हैं।

प्रधान अध्यापक श्री शहजाद अनवर के द्वारा बच्चों को विज्ञान मेला दर्शन हेतु विद्यालय में भेजने की पूरी व्यवस्था की गई तथा PBL की मार्गदर्शक शिक्षिका राधा रानी बच्चों के साथ उनके सहयोग के लिए गई। बच्चे इस कार्यक्रम में जाकर काफी उत्साहित थे तथा अपने विद्यालय में भी इस तरह के आयोजन के लिए। तरह-तरह के प्रोजेक्ट देखने के बाद उनके ज्ञान में भी इजाफा हुआ तथा उन्हें नए-नए प्रोजेक्ट बनाने की प्रेरणा मिली। इस तरह का आयोजन किसी भी विद्यालय में होने से बच्चों को ऐसे आयोजन में शामिल अवश्य करवाना चाहिए जिससे उनके अंदर भी एक प्रतिस्पर्धा की भावना जागेगी।

विद्यालय की छात्र छात्राओं को गणित मेला का करवाया गया भ्रमण,छात्र दिखे उत्साहित

× How can I help you?