किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तैयबपुर में महानंदा नदी पर बराज निर्माण के लिए डीपीआर की राशि 20 करोड़ 15 लाख को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है ।गौरतलब हो कि जिले में एक भी बराज नहीं है और हर साल बाढ़ और कटाव की वजह से यहां के लोगों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
मिली जानकारी के मुताबिक महानंदा नदी के ऊपर तैयबपुर से सोनापुर की ओर जाने वाली सड़क के समानान्तर पांच किलोमीटर लंबी बराज का निर्माण होगा। जल निस्सरण विभाग ने इस संबन्ध में स्थल का चयन कर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया था। बराज निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। प्रतिवर्ष महानंदा नदी इलाके में भारी तबाही मचाती है। तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नेपाल द्वारा महानंदा नदी में लाखों क्यूसिक पानी डिस्चार्ज किया जाता है। जिससे आसपास में भारी तबाही मचती है। बराज बन जाने के बाद डिस्चार्ज पानी को बराज में डाइवर्ट किया जा सकेगा। इससे जल संचय के साथ साथ भारी तबाही को भी रोका जा सकेगा। सिंचाई के लिए पानी की किल्लत से किसान को नहीं जूझना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर बराज की पानी को खेतों तक पहुंचाया जा सकेगा। वही इस संबंध विभाग ने पत्र जारी किया है ।जल संसाधन विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस योजना को 2025 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।