Search
Close this search box.

संस्कृति चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में किया गया शामिल, बधाई देने वालों का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

किशनगंज की संस्कृति ने जिले का नाम रौशन किया है।मालूम हो कि संस्कृति चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया है ।संस्कृति के इस सफलता की जानकारी जैसे ही परिजनों और शुभचिंतकों को हुई परिजनों में हर्ष का माहौल उमड़ पड़ा।मालूम हो कि संस्कृति ने दस वर्ष के उम्र में ही बाल साहित्य की पुस्तक शरारती बंदर मन्कु लिख डाली थी जो कि बाल कहानियों का संग्रह है।

संस्कृति की इस उपलब्धि के कारण उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है। बताते चले कि संस्कृति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आती है जहां से आज के विकसित भारत वाली वन्दे भारत ट्रेन पकड़ने के लिए भी पैंतालीस किलोमीटर का सफर तय करना होता है और आज भी मुश्किल से सुबह की अखबार शाम तक पहुंचती है।

गाँव के धूल मिट्टी में पल रही संस्कृति को बहुत छोटी उम्र से ही कहानियां पढ़ने और लिखने का शौक रहा है। इसी क्रम में उनकी पुस्तक जो कि अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा चुकी है। संस्कृति की इस उपलब्धि से जिले के लोग काफी उत्साहित हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

संस्कृति चौधरी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में किया गया शामिल, बधाई देने वालों का लगा तांता

× How can I help you?