भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया ने मंत्री मदन सहनी से वृद्धा पेंशन और आंगनबाड़ी केंद्र दुरुस्त करने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/अरुण कुमार


बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी अपने निजी कार्यों से फारबिसगंज पहुंचे।जहां स्थानीय एक होटल में युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंत्री मदन सहनी से मुलाकात कर उनका स्वागत बुके और फूल मालाओं से किया।


नमो एप्प के प्रदेश सह संयोजक अविनाश कन्नौजिया ने इस दौरान विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की धरातल की जानकारी मंत्री मदन सहनी को दी।भाजपा नेता ने मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिन्हें अपना भवन नहीं है।वहीं कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन काफी जर्जर हालत में है।

भाजपा नेता ने मंत्री को वृद्धा पेंशन को लेकर अवगत कराते हुए जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के बुजुर्गों को पिछले छह माह से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है।वहीं तीन साल से छह साल तक के बच्चों और धात्री महिलाओं को टेक होम राशन के माध्यम से घर घर लाभ पहुंचाने की बदहाल व्यवस्था को लेकर मंत्री को जानकारी दी।जिसको लेकर मंत्री मदन सहनी ने बैठे स्थानीय सीडीपीओ और जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया ने मंत्री मदन सहनी से वृद्धा पेंशन और आंगनबाड़ी केंद्र दुरुस्त करने की मांग की

error: Content is protected !!