पोठिया /किशनगंज/इरफान
पोठिया तथा पश्चिम बंगाल सीमा पर अवस्थित इस्लामपुर अलीनगर के बीच कटिहार इस्लामपुर रेल खण्ड में स्थित रेल फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर पोठिया ओर पश्चिम बंगाल के नागरिकों ने संयुक्त रूप से शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पोठिया से उदगारा पंचायत के पूर्व मुखिया जमशेद आलम तथा पश्चिम बंगाल इस्लामपुर क्लब के मेंबर मो ताहिर ने जानकारी देते हुए मौके पर बताया की लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में हम लोगों की मांग को लेकर बंगाल के चैयरमैन कन्हैयालाल अग्रवाल,एमएलए अब्दुल करीम चौधरी, एआईएआईएम के जिला युवा जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता शम्स आगाज सहित अलग अलग संगठन आदि से नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
दोपहर से शुरू हुई धरना प्रदर्शन लगातार तीन घण्टे तक चली। धरना प्रदर्शन की शुरुआत इस्लामपुर अलीनगर रेलवे फाटक से शुरू की गई पुनः प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां रेल अधिकारी को सभी ने मांग पत्र सौंपा गया।