Search
Close this search box.

शरीर में शराब बांध कर तस्करी कर रही तीन महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार,शराब बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल से फारबिसगंज लाया जा रहा था शराब

अररिया /अरुण कुमार 

शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है ।ताजा मामला फारबिसगंज का है जहां कुढ़ैली के पास पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है ।मालूम हो कि तस्कर शरीर के अंदर सेलों टेप के जरिए छुपा कर शराब ला रहे थे लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उनकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।थानाध्यक्ष फारबिसगंज को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर प0बंगाल से फारबिसगंज शरीर में शराब सेलो टेप के माध्यम से बांधकर ला रहे तीन महिलाओं समेत चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है।

तस्करों की पहचान बाबुल@बबलू साह उम्र-45वर्ष पिता मानिक लाल साह ग्राम-भाग कोलिया वार्ड नं0-04, रिंकी देवी उम्र-34वर्ष पति बाबुल@बबलू साह ,गुड़िया खातून उम्र-30वर्ष पति नजीर अंसारी ग्राम-फुलवरिया हाट वार्ड नं0-06 तीनों थाना-फारबिसगंज ,रूना देवी उम्र-45वर्ष पति किशोरी साह ग्राम-धर्मशाला वार्ड नं0-12 थाना जोगबनी सभी जिला-अररिया के रूप में हुई है।

 सभी तस्करों के शरीर से कुल-88 फ्रूटी पैक ऑफिसर चॉइस प्रत्येक पैक 180ml एवं 62 बोतल प्रत्येक 375ml सिग्नेचर और ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।शराब की बरामदगी के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष फारबिसगंज थाना,पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी,अमरेंद्र कुमार सिंह,राजा बाबू पासवान,प्रीति कुमारी, महिला सिपाही अंजली कुमारी,अंशु कुमारी रंजय कुमार,श्याम नारायण यादव,धनंजय कुमार पासवान आदि शामिल थे।

शरीर में शराब बांध कर तस्करी कर रही तीन महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार,शराब बरामद 

× How can I help you?