टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत अंतर्गत तेघरिया गांव स्थित तेघरिया से गिल्हनी रहमतपुर जानेवाली सड़क विगत एक दशक से ध्वस्त है।जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस कटिंग पर विगत 10 वर्षों से पुल की मांग की जा रही है,लेकिन सड़क के कटिंग पर अबतक पुल नहीं बनने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ज्ञात हो कि तेघरिया से गिल्हनी रहमतपुर जाने वाली सड़क झाला से निसन्द्रा तक जाने वाली मुख्य सड़क से जा कर गिल्हनी में मिलती है।
जहाँ से लोग टेढ़ागाछ-बहादुरगंज, किशनगंज आदि जगहों तक जाते हैं,लेकिन यहाँ कटिंग पर पुल नहीं रहने से लोगों को कटिंग हो कर आवाजाही करना मुश्किल हो रहा है।जिसके कारण उन्हें जनप्रतिनिधियों पर आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने बताया स्थानीय जनप्रतिनिधि उन्हें उसी हाल में छोड़ देते हैं,जिस हाल में वे वर्षो से हैं।यहाँ विकास के नाम पर स्थानीय लोगों को हमेशा जनप्रतिनिधियों ने ठगा है। इस कटिंग पर बरसात के समय में लोग किसी तरह जान जोखिम में डाल कर इस हो कर आवागमन करते हैं,तेघरिया,गिल्हनी,गड़गांव, रहमतपुर,बैगना,जनता, रूपनी गाँव के सैकड़ों लोगों का आवागमन इस होकर रोज हुआ करता है,फिर भी स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों द्वारा बार बार पुल की मांग को नजरअंदाज कर मौन हैं और अवाम आवागमन को लेकर परेशान हैं।