किशनगंज/सागर चंद्रा
टाउन थाना क्षेत्र के लहरा चौक स्थित पेट्रोल पंप से एक ई-रिक्शा चोरी हो गई। कोचाधामन के भगाल निवासी पीड़ित अंजार आलम के लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं पीड़ित ने बताया कि गत 8 दिसंबर को लहरा चौक स्थित इंडियन पैट्रोल पम्प के परिसर में अपना ई-रिक्शा खड़ी कर जलसा में शामिल होने गया था। जब वह जलसे से वापस लौटा तो ई-रिक्शा गायब था।काफी खोजबीन के बाद भी अपनी ई-रिक्शा को ढ़ूंढ़ निकालने में वह नाकाम रहा।
Post Views: 48