किशनगंज/सागर चंद्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह सूचना के बाद टीम कदमरसूल के निकट घात लगाकर बैठ गई। कुछ ही देर बाद टीम ने हलीम चौक की दिशा से आ रही टीवीएस राइडर बाइक को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक पर रखे झोले से 375 एम एल की दो बोतल, 180 एम एल की 10 बोतल के साथ साथ 500 एम एल की छह बीयर बरामद किया गया। टीम ने बाइक सवार बिरनिया बहादुरगंज निवासी राहुल कुमार सिन्हा और विष्णु कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही जिले की विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।