जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार लघु उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत चयनित लाभुकों को द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख एवं तृतीय किस्त के रूप में दो से ढाई लाख रूपये का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कार्यक्रम एक राज्यव्यापी कार्यक्रम है। मुख्य कार्यक्रम उद्योग मंत्री, बिहार सरकार पटना की अध्यक्षता में अनन्या भवन पटना में आयोजित किया जा रहा है ।इसी क्रम में किशनगंज जिला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत 13 लाभुकों को एक-एक लाख की राशि की स्वीकृति पत्र द्वितीय किस्त के रूप में दी गई।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत दो लाभुकों को 2.2 लाख एवं एक लाभुकों को 2.25 लाख की स्वीकृति तृतीय किस्त के रूप में दी गई। इस मौके पर विधायक इसरारुल हक, किशनगंज, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार रत्न, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र किशनगंज के द्वारा किया गया।