टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढागाछ पुलिस ने सोमवार को हवाकोल पंचायत स्थित चरधरिया में 209 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है। मौके पर ही पुलिस ने एक बाइक सहित शराब जब्त किया है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया किसी ने गुप्त सूचना देकर बताया कि नेपाल से एक व्यक्ति शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चरघरिया के तरफ आ रहा है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार सब इंस्पेक्टर विकास कुमार मौके पर पहुंचकर जब बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से नेपाली ब्रांड के 209 बोतल शराब बरामद किया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवक का नाम विकास कुमार मांझी पिता उपेंद्र मांझी ग्राम बेलसरी थाना पलासी जिला अररिया का निवासी है। थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया कि शराब कारोबारी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा गाया।