शहादत दिवस: कटहरा में मनी कामरेड अशर्फी सिंह की सहादत दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


जिले के छातापुर प्रखंड के कटहरा पंचायत में रविवार को भाकपा के दिवंगत नेता कटहरा गांव निवासी  कामरेड स्व. अशर्फी सिंह की 43 वां शहादत दिवस मनाई गई। पार्टी के अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में समारोह आयोजित कर दिवंगत श्री सिंह के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर सिंह, प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि दिवंगत श्री सिंह पार्टी के कर्मठ व क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे।

कटहरा मौजा में चलाये गये भूमि संघर्ष अभियान में अशर्फी सिंह भू माफिया व अपराधी की गोली के शिकार हो गए। उनके अधुरे संघर्ष को पुरा करने के लिए पार्टी के नेता व कार्यकर्ता संकल्पित हैं। भाकपा अंचल सचिव कामरेड रघुनंदन पासवान ने कहा कि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी अंचल परिषद छातापुर के नेतृत्व में भूमि आंदोलन व संघर्ष कार्यक्रम के दौरान कामरेड अशर्फी सिंह को भूस्वामियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिसको लेकर प्रत्येक साल उनकी सहादत दिवस पार्टी द्वारा मनाकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने हेतु संकल्पित होने कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जाबाज कार्यकर्ता अशर्फी सिंह की सहादत को पार्टी हमेशा याद रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिवंगत अशर्फी सिंह के सभी अधूरे सपनों को पूरा करने हेतू पार्टी के सभी कार्यकर्ता कृतसंकल्पित है। सहादत दिवस के मौके पर कार्यकर्ता ध्वजा रोहन कर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेकर जब तक सूरज चांद रहेगा वीर शहीद अशर्फी तेरा नाम रहेगा का गगन भेदी नारे भी लगाए।


इस दौरान वक्ताओ ने केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों की आलोचना भी की। कहा कि भूमि सुधार कानुन को लागु करने में बिहार सरकार बेपरवाह दिख रही है। मौके पर बेचन सिंह, रमेश कुमार राम, जगदेव यादव, बुचाय यादव, मो. कलीम, शिवशंकर मेहता, प्रभू सिंह, राम ईश्वर सिंह, अनमोल यादव, जयचंद सिंह, बबलु शर्मा, योगेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, गिरजा देवी, रीना देवी, लालू सिंह, दिपेश सिंह, कमलेश्वरी सिंह, श्यामकिशोर सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहादत दिवस: कटहरा में मनी कामरेड अशर्फी सिंह की सहादत दिवस

error: Content is protected !!