Search
Close this search box.

अख्तरुल ईमान को याद आए रॉबर्ट क्लाइव….कहा यह मुल्क किसी गैर मुल्क की साजिश का हो गया है शिकार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हिंदू और मुसलमानो के बीच नफरत पैदा करके भाजपा सेंक रही है राजनैतिक रोटी : अख्तरुल ईमान

रॉबर्ट क्लाइव भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के संस्थापकों में से एक था।वो बंगाल प्रेसीडेंसी के पहले गवर्नर जनरल थे। जिसे भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक माना जाता है।

किशनगंज/राजेश दुबे

जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है,अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंदू और मुसलमानो के बीच नफरत पैदा करके भाजपा राजनैतिक रोटी सेंक रही है।वही उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ कर मजबूत हुई और गुजरात में मुसलमानों का खून बहा कर सत्ता तक पहुंची है ।

अख्तरुल ईमान यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार, किसान इनका एजेंडा नहीं है और सरकारी उपक्रमों को एक एक कर बेचने का काम भाजपा सरकार के द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने रॉबर्ट क्लाइव को भेजकर ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिए देश को गुलाम करवाया था उसी तरह लगता है कि यह मुल्क किसी गैर मुल्क की साजिश का शिकार हो गया है ।

अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि जिस मुल्क में मजहब के नाम पर नफरत फैलाया जाए उस मुल्क का भविष्य अंधकार होता है ।अख्तरुल ईमान यही नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जम कर प्रहार किया और कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश को अंधकार की ओर ले जा रहे है।

अख्तरुल ईमान ने साध्वी प्राची पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु संतों के मुंह से प्रेम की भाषा निकलनी चाहिए अगर बारूदी भाषा निकलता है तो देश में मोहब्बत के फुल नहीं बल्कि शोले भड़केंगे ।अख्तरुल ईमान ने कहा कि शोला भड़काना साधु संतों का काम नहीं है ।

अख्तरुल ईमान को याद आए रॉबर्ट क्लाइव….कहा यह मुल्क किसी गैर मुल्क की साजिश का हो गया है शिकार

× How can I help you?