किशनगंज:दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के लोहागारा में मिट्टी से दबकर हुई बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक /मुरलीधर झा

कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव में रविवार को मिट्टी में दबने से एक बच्चें की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक बच्चें की पहचान 6 वर्षीय ईरफान पिता मो. कलाम वार्ड नं 7 कटहलबाड़ी के रूप में हुई हैं।


मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा पंचायत के वार्ड नं 7 कटहलबाड़ी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ महिलाओं के साथ बच्चें गढ्ढे से मिट्ठी निकाल रहें थे। तभी मिट्ठी धंस गया जिसके अंदर एक बच्चा और तीन महिलाएं मिट्ठी के अंदर फंस गया।

हल्ला करने पर किसी तरह मिट्ठी में फंसे महिलाओं एवं बच्चें को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्चें की मिट्ठी के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सदल बल मौके पहुँची पर परिजनों से बच्चें का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को समझाया गया पर बच्चें का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस घटना से परिवार वालों में मातम छाया हुआ है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

किशनगंज:दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के लोहागारा में मिट्टी से दबकर हुई बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!