Search
Close this search box.

जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मलेन की तैयारी पूरी,वक्फ बिल सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज शहर के लहरा चौक मैदान में जमीयत उलेमा -ए- हिंद किशनगंज इकाई के द्वारा आठ दिसंबर रविवार को पहली बार इजलास-ए-आम नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में जमियत उलेमा -ए- हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष महमूद सैयद असद मदनी भाग लेंगें,इसके अलावे बिहार बंगाल,असम सहित विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में जमियत के प्रतिनिधि भाग लेंगें।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जमीयत उलेमा -ए-हिन्द के महासचिव मौलाना खालिद अनवर ने कहा कि किशनगंज में जमीयत उलेमा हिन्द की इकाई 1969 में बनी थीं।आज इस संस्था की 55 वर्ष पूरे हो गया है लेकिन इन 55 वर्षों में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था ।

उन्होंने कहा कि कहा कि संस्था के सदस्यों ने सोचा इस वक्त जो देश की हालात है उसपर अमन सलामती और भाईचारगी की आवाज बुलंद करनी चाहिए.उन्होंने कहा कि वक्फ बिल, संभल में युवकों की मौत सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती मो जावेद इकबाल कासमी ने कहा कि किशनगंज जमीयत द्वारा पहली बार इजलास-ए-आम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जो इजलास ऐतिहासिक इजलास होगी ।

जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मलेन की तैयारी पूरी,वक्फ बिल सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

× How can I help you?