डेस्क:”द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स” संपूर्ण बिहार से सरकारी विद्यालयों के नवाचारी शिक्षकों का ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करने वाला सबसे बड़ा मंच है। प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को टीबीटी का स्थापना दिवस मनाया जाता है जो कि इस बार बेली रोड में मुख्यमंत्री आवास के निकट स्थित सभापति,बिहार विधान परिषद,अवधेश नारायण सिंह के सरकारी आवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस छठे स्थापना दिवस के अवसर पर समूह को ट्रस्ट के रूप में निबंधित करने का बड़ा कदम उठाया गया। जिसमें सेटलर के रूप में डॉक्टर कुमार गौरव एवं दस ट्रस्टी को नामित किया गया वहीं पैट्रान अभिभावक सदस्य के रूप में ग्यारह बड़ी हस्तियां एवं शिक्षाविदों का आशीर्वाद लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन शिक्षा एवं सभी प्रकार के सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इन शिक्षकों को तैयार किया जाएगा और इस कार्य में गतिशीलता लाने के लिए सर्वसम्मति एवं अभिभावक सदस्यों के निर्णय के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर एक आंतरिक समिति का भी गठन किया गया।
इस समिति के संयोजक के रूप में डॉ.कुमार गौरव व राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ.कुमार मदन मोहन को निर्वाचित किया गया। इसके अलावे उपाध्यक्ष क्रमशः मो. जियाउल होदा एवं रश्मि वाला वर्णवाल सचिव के रूप में रजनीश कुमार उपसचिव धर्मेंद्र कुमार,डॉ राम सज्जन सिंह एवं राजन कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता के रूप में डॉ.शिवकुमार प्रसाद एवं रीता कुमारी का निर्वाचन किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अभिभावक सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं अपने पद व दायित्व को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाया गया।
अभिभावक सदस्यों में माननीय सभापति डॉ.अवधेश नारायण सिंह महान गणितज्ञ एवं पूर्व कुलपति,नालंदा खुला विश्वविद्यालय,पटना विश्वविद्यालय एवं मगध विश्वविद्यालय श्री के.सी.सिन्हा आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. ज्ञानदेव मणी त्रिपाठी,पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) प्रो वाणी भूषण, समस्तीपुर ट्रेनिंग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य तेज नारायण प्रसाद पूर्व विभागाध्यक्ष एससीईआरटी,पटना की वीर कुमारी कुजूर,पूर्व निदेशक एससीईआरटी, डॉ.एस ए मोईन, प्राध्यापक,कॉमर्स कॉलेज पटना प्रोफेसर संतोष कुमार व मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक विजय कुमार, बीके चौधरी निदेशक,सीआईडी,बिहार में से अधिकांश की उपस्थिति इस स्थापना दिवस समारोह में बनी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि समाज के अग्रिम पंक्ति में खड़े ये शिक्षक अब और भी खुलकर समाज,संस्कृति और राष्ट्र के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान कर सकेंगे ये समूह एक इतिहास बनाएगा जो सभी समाज एवं राज्यों के लिए अनुकरणीय होगा। अभिभावक सदस्यों के द्वारा नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी प्रेस डॉ. कुमार मदन मोहन,राष्ट्रीय अध्यक्ष,
द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।