एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद,माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई फारबिसगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर फारबिसगंज शहर के अंबेडकर चौक स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर मौजूद अभाविप पूर्व विभाग संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है।

इस दिन को मनाने का मकसद, बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देना और उनकी विरासत को सम्मानित करना है।बाबा साहेब का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।

जिला SFS शैलेश कुमार ने बताया कि आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते हैं। हम सभी को उनके द्वारा बताए गए नक्शे कदम एवं उनके द्वारा लिखित संविधान पर चलकर इस देश को विश्व पटल पर प्रथम श्रेणी पर लाना है। भारत के विकास में बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान की सबसे अहम भूमिका है।


मौके पर विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, जिला SFS शैलेश कुमार, डॉ.अभिषेक कुमार, रंजन कुमार,मुकेश कुमार राम, आनंद कुमार,आयुष कुमार,शशि कुमार, गुलाम रसूल,शंभू कामत आदि मौजूद थे।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को किया याद,माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि