Search
Close this search box.

KishanganjNews:लूटकांड का पुलिस ने किया 36 घंटे के अंदर उद्भेदन ,आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लुटे गए चांदी सहित अन्य सामान बरामद

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिलांतर्गत विशनपुर थाना क्षेत्र में हुए शर्राफा व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है ।गुरुवार को एसडीपीओ गौतम कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही लूटे गये आभूषण एंव कांड में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है ।गौरतलब हो कि बीते 1 दिसंबर को दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने विशनपुर बाजार में घटना को अंजाम दिया था यही नहीं अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई थी ।

जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई थी।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान . मो० सद्दाम निवासी बाघमारा, मो० खुद्दाम निवासी केलाबाड़ी, मो० तनवीर आलम निवासी केलाबाड़ी, तीनों थाना जोकिहाट, लालू उर्फ डेविड उर्फ गुलाब मोअज्जम, थाना-महलगाँव, जिला अररिया, नूरसेद आलम, निवासी
दोमुहानी, थाना-रौटा, जिला-पूर्णिया और मुंगा लाल साह, निवासी कैरी वीरपुर, थाना-विशनपुर, जिला-किशनगंज के रूप में हुई है।

एसडीपीओ ने बताया कि मूंगा लाल साह ने लाइनर की भूमिका निभाई थी और उसके द्वारा ही अपराधियों को सारी जानकारी दी गई थी।मालूम हो कि अपराधियों के पास से 500ग्राम चांदी ,बाइक एवं 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।इस कांड के उद्भेदन में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर,अदिति सिन्हा, रंजय कुमार सिंह ,थाना अध्यक्ष कोचाधामन राजा,इरफान हुसैन,मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे ।

KishanganjNews:लूटकांड का पुलिस ने किया 36 घंटे के अंदर उद्भेदन ,आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार

× How can I help you?