Search
Close this search box.

इग्नू परीक्षा में शामिल होंगे 11063 परीक्षार्थी,मारवाड़ी कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

● 02 दिसंबर, 24 से 09 जनवरी, 25 के बीच चालीस दिनों तक होगी परीक्षा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर – 2024 का आयोजन देश-विदेश के शताधिक परीक्षा केन्द्रों में 02 दिसम्बर 2024 से 09 जनवरी 2024 तक दोनों पालियों में किया जा रहा है। डॉ० मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा द्वारा इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र – 86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र – 86011,मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है।
प्रधानाचार्य-सह- इग्नू केन्द्र के एच ओ आई
प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार ने इस निमित्त बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। इस परीक्षा में स्नातक व स्नातकोत्तर सहित अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 11063 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बेग़ द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है, जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा सके। मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र के सभी वीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

केंद्राधीक्षक ने बताया कि उक्त परीक्षा में भाग लेनेवाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश-पत्र / हॉल टिकट (Hall Ticket) एवं इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त शिक्षार्थी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ लाना अनिवार्य है।अन्यथा, परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थियों को डाउनलोड किए हुए प्रवेश-पत्र (Hall Ticket) के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करना होगा। उक्त परीक्षा में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, लेख अथवा अन्य सामग्री जिससे नकल / कदाचार की मंशा प्रतीत होती है, के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दण्ड के भागी होंगे।

Leave a comment

इग्नू परीक्षा में शामिल होंगे 11063 परीक्षार्थी,मारवाड़ी कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र

× How can I help you?