बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
शुक्रवार को पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों के 72 मतदान केंद्रों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।जहाँ पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए थे। मतदान को लेकर मतदाता सुबह 7 बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच कर मतदान किये ।
वहीं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 72 मतदान केंद्र बनाए गए थे ।वहीं प्रत्येक बूथ पर बहादुरगंज पुलिस द्वारा सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी की व्यवस्था की गई थी। मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का काफिला लगातार दौरा कर रहा था।
वहीं संध्या पाँच बजे तक निर्धारित समय अवधि में कुल 57.3 प्रतिशत मतदान क्षेत्र में जहाँ शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हुआ ।जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज ने बताया कि मतदान के प्रथम दो घंटे में सुबह नौ बजे तक 7.5 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था वहीं 11 बजे तक 21.04 प्रतिशत,एक बजे तक 39.2 प्रतिशत एवम तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ वहीं शेष अंतिम दो घंटे में कुल मिलाकर 57.3 प्रतिशत मतदान क्षेत्र में सम्पन्न हुआ।
वहीं जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता किशनगंज मनीष कुमार एवम परीक्ष्यमान डीएसपी अभिनव परासर के द्वारा कई मतदान केंद्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।
इसी क्रम में वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार के द्वारा स्ट्रॉंग रूम सहित काउंटिंग स्थल का भी निरीक्षण कर मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तानती एवम बीसीओ मृणाल कुमार को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई निर्देश दिए ।