आरक्षण ,भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर गांव गांव जायेंगे राजद नेता
किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 28 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।मंगलवार को शहर के लहरा चौक स्थित राजद कार्यालय में राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश कुमार भाजपा के इशारे पर काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि दलित और महा दलित के अधिकार पर यदि राज्य सरकार अंकुश लगाती है तो राजद का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा ।
उन्होंने प्रशांत किशोर को भाजपा का बी टीम बताते हुए कहा कि ये लोग बरसाती मेढक है और इनके आने से राजद को कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।इस मौके पर राजद नेता नन्हा मुस्ताक, शाहीद रब्बानी,देवेन यादव, मजहरूल हसन,देवेन यादव,सुबोध यादव , शमशुल हक,शम्स इम्तियाज,दानिश इकबाल,खुर्शीद आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।