Search
Close this search box.

बिजली की सॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर सहित लाखों की संपति जल कर खाक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट — राजीव कुमार

पिपरा प्रखण्ड के ठाड़ी भवानीपुर वार्ड 13 विशनपुर गाँव में देर रात बिजली की शॉट सर्किट से हुई अगलगी में एक परिवार के तीन घर सहित घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। बताया गया कि इस अगलगी में चार मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गया है।


बताया गया है कि देर रात जब घर के लोग खाना खा कर सो गए थे, कि अचानक जोड़ की आवाज आई घर में सोए एक महिला बाहर निकल कर देखा तो घर में भीषण आग लग गई थी। बताया गया कि बिजली बल्व के फटने से आवाज आई थी। जिसके बाद घर मे आग लग गई।

जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया तब तक तीन घर सहित घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस अगलगी में चार मवेशी भी झुलस गए हैं।

बिजली की सॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन घर सहित लाखों की संपति जल कर खाक

× How can I help you?